रायपुर :-
निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने दीवान हॉस्पिटल को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं होने पर नोटिस देकर सिस्टम लगाने 7 दिन का समय दिया,2 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही भी की, जोन 4 ने पंडरी मुख्य मार्ग की चार संस्थानों में की जाँच, जोन 2,3,7,9 की टीमों ने औचक जाँच कर दी हिदायत0 रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जाँच की कार्यवाही की जा रही है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 6 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 6 जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर के निर्देश पर नगर निवेश उपअभियन्ता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रिंग रोड नम्बर 1 में स्थित दीवान हॉस्पिटल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की आकस्मिक जाँच निरीक्षण कर की, तो वहाँ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली नहीं पायी गयी, इस पर जोन 6 जोन कमिश्नर के निर्देश पर दीवान हॉस्पिटल प्रबंधक को एक सप्ताह के भीतर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाने का कार्य पूर्ण करवाने हेतु नोटिस देकर निर्देशित किया गया एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली नहीं होने पर 2 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी. आज इसी क्रम में नगर निगम जोन नम्बर 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व, कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी, सहायक अभियन्ता श्री दीपक देवांगन एवं अन्य सम्बंधित निगम जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में जोन के पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पंडरी मुख्य मार्ग में विभिन्न 4 संस्थानों होटल सिमरन, श्याम प्लाजा, निरंकारी फर्नीचर,श्री शिवम दुकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की आकस्मिक जाँच की. सभी सम्बंधित 4 संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली चालू हालत में पायी गयी. जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने सम्बंधित सभी संस्थानों के प्रबंधकों को भविष्य में निरन्तर अच्छा रखरखाव करने हेतु हिदायत दी. जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम ने होटल शिवम रिजेन्सी, जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ नेत्र हॉस्पिटल, जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने डॉक्टर जाऊलकर कान, नाक, गला हॉस्पिटल, समता शॉपिंग आर्केड,जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा अविनाश सन सिटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की आकस्मिक जाँच जोन कमिश्नर के निर्देश पर की गयी एवं सम्बंधित सभी संस्था प्रबंधकों को भविष्य में अच्छा रखरखाव करने की हिदायत दी गयी. रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की आकस्मिक जाँच, निरीक्षण एवं कार्यवाही का अभियान आगे भी नगर हित में आयुक्त द्वारा दिये गये आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों में जोन के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा निरन्तर जारी रहेगा.

